अलीगंज : चंद्रवंशी आरक्षण महारैला की तैयारी को लेकर क्षेत्र का भ्रमण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 3 नवंबर 2018

अलीगंज : चंद्रवंशी आरक्षण महारैला की तैयारी को लेकर क्षेत्र का भ्रमण

{अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह}

अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षञिय महासभा द्वारा आयोजित चंद्रवंशी आरक्षण महारैला की सफलता को लेकर चंद्रवंशी जागरण रथ प्रखंड के विभिन्न गांव का भ्रमण किया।चंद्रवंशी जागरण रथ प्रखंड के मिर्जागंज,बालडा ,गंगटी,दरखा,अलीगंज,चंद्रदीप,नोनी,सेवे,मैना,सगमा ,सोनखार,इस्लामनगर सहित दर्जनो गांव का दौरा करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी  ने बताया कि बिहार में चंद्रवंशियो की आबादी 70 लाख और देश में करोड़ों में रहने के बाद भी चंद्रवंशी समाजिक आर्थिक ,शैक्षणिक, राजनीतिक स्थिति अनुसूचित जाति से भी दयनीय है।इसलिए चंद्रवंशी समाज को एक जुट होना होगा और अपने हक व अधिकार के लिए आवाज उठानी होगी।आपके हक व अधकार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सुबे की कृषि मंञी डा प्रेम कुमार  के नेतृत्व में आगामी 2 दिसम्बर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चंद्रवंशी आरक्षण महारैला का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें लोगों से एक जुट होकर बड़ी तदाद में पटना आने की अपील किया।मौके पर चंद्रवंशी जागरण रथ को प्रखंड के विभिन्न गांवो में घुमाया गया।मौके पर अजय चंद्रवंशी,आशो राम,राजेश चंद्रवंशी,ललन राम,अरूण सिंह,मनु राम,सीताराम ,दशरथ राम चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग मौजूद थे।

Post Top Ad