जमुई/खैरा [इनपुट सहयोगी] : जमुई जिला के खैरा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा का औचक निरीक्षण किया सुचना मिलते ही अस्पताल कर्मी हड़बड़ा गए। इतना ही नहीं आनन-फानन सुचना के बाद यु ही कुछ मिनटों में सरकारी अस्पताल खैरा में प्रवेश कर गए और प्रवेश करते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित रंजन से कइयों सवालों का ताँता लगा दिया तथा सभी अस्पताल कर्मी हट्टास रह गए।
मुंगेर से आये प्रमंडल आयुक्त पंकज पॉल ने बारी-बारी से सभी ऑफिस में गए और जायजा लिया और उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ कोई तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए। मौके पर उपस्थित डॉ.रास बिहारी, डॉ. एन डी तिवारी तथा डॉ. अमित रंजन ने आयुक्त से डॉक्टरों की कमी होने की बात बताई।