{अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह} :-
प्रखंड के कोलहाना पंचायत के नोनी गांव में बुधवार की रात्रि सुप्त अवस्था में संजीव कुमार के घर आग लग गई, जिससे कमरा में रखा अनाज, कपड़ा, तोशक व नगदी दस हजार जलकर राख हो गया।
पीड़ित संजीव सिंह ने बताया कि हम सभी परिवार खाना खाकर नीचे कमरा में सो गये थे,तभी लगभग दस बजे आस पास के लोग धुआँ होने के शोर करने लगे, घर वाले दौड़ कर छत पर गये तो देखा की कमरे में बेड पर रखे सभी तोशक व रजाई तथा दो किंवटल चावल व गेहूँ तथा टेबुल, फोल्डिंग सहित जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण का पता नही चल पाया है।
अनुमानित तौर पर पचास हजार की नुकसान होने की आकलन किया जा रहा है। घटना की सूचना अंचलाधिकारी व चंद्रदीप थाना को दे दिया गया है।