खैरा/जमुई (नीरज कुमार) [Edited by: सुशांत] : जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत खैरा-गढ़ी मुख्य मार्ग पर घनबेरिया चौक के समीप एक बाइक व ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए.
दोनों घायल व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लाया गया. जहाँ खैरा अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज करके बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
बताया गया कि रायपुरा निवासी राकेश कुमार बाइक से बाड़ीबाघ की ओर जा रहा था जबकि ऑटो खैरा की ओर आ रहा था.
जिस पर बिक्की कुमार नामक व्यक्ति बैठा था राकेश कुमार ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर किराना का व्यपार करता था. इसी क्रम में वह दुर्घटना हो गया.