[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा/सुशांत सिन्हा] :
बुधवार को शारदीय नवरात्र के महाष्टमी के पावन अवसर पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री दामोदर रावत द्वारा गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा मेला का उद्घाटन शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के प्रधान कार्यालय में फीता काटकर किया गया.
कार्यक्रम को स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं पूजा समिति के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया.
मुख्यतः सभी ने अपने संबोधन में यहाँ के दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा के आयोजन के इतिहास पर वृहद् प्रकाश डाला.
उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की अध्यक्ष सह ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया संगीता सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से मेले में शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने का आग्रह किया. कार्यक्रम का संचालन पूजा समिति के सचिव राजेश कुमार राजू ने किया.
इस मौके पर गिद्धौर प्रखंड प्रमुख शम्भू कुमार केशरी, जदयू के शैलेन्द्र कुमार, जयनंदन सिंह, जदयू पतसंडा पंचायत अध्यक्ष अशोक केशरी, फौदी यादव, कपिलदेव साह, नीरज सिंह सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
Social Plugin