[खैरा (जमुई) | इनपुट सहयोगी]
बुधवार को जमुई जिले के खैरा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप मां दुर्गा पूजा शांति समिति खैरा के सदस्यों की बैठक पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। मौके पर मौजूद पूजा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह पूजा समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आपसी सौहार्द, प्रेम और भाईचारा के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस पूजा के सफल आयोजन में खैरा प्रखंड और आसपास के क्षेत्रों के लोगों का भी समुचित सहयोग लिया जाएगा।