गिद्धौर : माँ के जयकारे एवं मंत्रोच्चारण से गूंजा दुर्गा मंदिर, निशा पूजा विधिवत संपन्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

गिद्धौर : माँ के जयकारे एवं मंत्रोच्चारण से गूंजा दुर्गा मंदिर, निशा पूजा विधिवत संपन्न

[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा ]

गिद्धौर के करीब सात शताब्दी पुराने राज रियासत द्वारा स्थापित दुर्गा मंदिर में ढोल की थाप एवं माता के जयकारे के साथ मंगलवार सप्तमी की रात्रि निशा पूजा एवं प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई । आदिकाल से चले आ रहे परम्परा और विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ देवघर से आये विद्वान पंडितों ने पूजन कार्यक्रम प्रतिपादित करवाया ।

मिली जानकारी अनुसार, बिहार में केवल दो जगहों पर तांत्रिक रिवाज से माता के पूजा का प्रचलन है, एक गिद्धौर और दूसरा दरभंगा।

पंडितों ने सभी नियम से कलश स्थापित कर देवी का आह्वान करते हुए प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा की।  प्राण प्रतिष्ठा पूजन के साथ देवी के अस्त्र-शस्त्रों की पूजा भी की गई। इसके पूर्व, देवी को करीब ढाई किलो के वजन वाले रत्नजड़ित मुकुट से सुशोभित किया गया। प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान माँ शेरावाली के साथ देवी लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान् शिव, कार्तिकेय एवं गणेश का भी आह्वान किया गया।


इस मौके पर स्थानीय पंडित, राज घराने के कुल पुरोहित, पूजा समिति के सदस्यगण, स्थानीय बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

Post Top Ad -