गिद्धौर : गांधी जयंती पर MCV के बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा]

मंगलवार को गांधी जयन्ती के अवसर पर गिद्धौर स्थित महाराज चन्द्रचूड़ विद्यामंदिर के द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई।


इस प्रभात फेरी में भाग ले रहे कक्षा नवम् व दशम वर्ग में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं ने लोगों को बापू के दिखाए गये मार्ग पर चलने को लेकर ग्रामीणों से अपील की। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के नेतृत्व में निकली यह प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर गिद्धौर बाजार का भ्रमण कर वापस विद्यालय आकर समाप्त किया गया।


मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक कृष्णकान्त झा, अजय यादव, मनोज कुमार, अफ्ताब आलम, कपिलदेव प्रसाद के अलावे सैंकड़ों बच्चे मौजूद थे।


बता दें कि, गांधी जयन्ती में प्रभात फेरी को लेकर कूछ दिन पूर्व से ही विद्यालय प्रधान को निर्देशित कर दिया गया था।

Promo

Header Ads