ब्रेकिंग! अमृतसर में रेल हादसा, कइयों की मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

ब्रेकिंग! अमृतसर में रेल हादसा, कइयों की मौत

पटना (अनूप नारायण) : अमृतसर में दशहरा के मौके पर बड़ा रेल हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जोड़ा फाटक के पास ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि 30 लोगों की मौत हो गई है और ये आंकड़ा 100 तक पहुंच सकता है. वहां चीख-पूकार मच गई है.

चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. सूचना मिलते ही वहां आला अफसर पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और राहत कार्य जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन हो रहा था. जैसे ही रावण के पुतले को आग लगाई गई, वहां पटाखे छोड़े जाने लगे. इसी बीच लोग पटाखे की आवाज से इधर-उधर होने लगे तभी वहां ट्रेन आ गई. इससे ट्रैक पर बैठकर दशहरा देख रहे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और इससे कई लोगों की मौत हो गई. ट्रेन पठानकोट से अमृतसर के तरफ जा रही थी. सूत्रों के अनुसार मरने वाले में ज्यादा बिहारी मजदूर ही शामिल है. अभी तक सरकारी स्तर पर  मृतकों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी मीडिया को उपलब्ध नहीं कराई गई है.

Post Top Ad -