ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

पटना : पूर्व उप राष्ट्रपति स्व. शेखावत के जन्मदिवस पर हुआ फ्री हेल्थ चेकअप


पटना (अनूप नारायण)
: पूर्व उपराष्ट्रपती स्व. भैरो सिंह शेखावत के जन्म दिवस पर मंगलवार को राजधानी के पार्क मे चर्चित चिकित्सक लायन डॉ. राणा एस पी सिंह (लायंस डिस्ट्रिक को चेयर पर्शन-हेल्थ एंड हैजीन 322 E) ने लायंस क्लब पटलीपुत्र आस्था के बैनर तले फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया। भारी संख्या मे लोगो ने अपनी जाँच कराया। ईसमे डाईबिटीज, ब्लड प्रेसर और पेट से सम्बंधित रोगो का फ्री सलाह दिया गया। डॉ. राणा ने कहा कि डायबिटीज के मरीजों में सबसे ज्यादा मौत हार्ट अटैक या स्ट्रोक से होती है। जो व्यक्ति डायबिटीज से ग्रस्त होते हैं उनमें हार्ट अटैक का खतरा आम व्यक्ति से पचास गुना ज्यादा बढ़ जाता है। शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने से हार्मोनल बदलाव होता है और कोशिशएं क्षतिग्रस्त होती हैं जिससे खून की नलिकाएं और नसें दोनों प्रभावित होती हैं। इससे धमनी में रुकावट आ सकती है या हार्ट अटैक हो सकता है। 

स्ट्रोक का खतरा भी मधुमेह रोगी को बढ़ जाता है। डायबिटीज का लंबे समय तक इलाज न करने पर यह आंखों की रेटिना को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे व्यक्ति हमेशा के लिए अंधा भी हो सकता है। अपनी जीवनशैली में बदलाव करें और शारीरिक श्रम करना शुरू करें। जिम नहीं जाना चाहते हैं तो दिन में तीन से चार किलोमीटर तक जरूर पैदल चलें या फिर योग करें।