[जमुई। इनपुट सहयोगी] Edited by- Abhishek Kumar Jha
शनिवार को सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय जमुई के सभागार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रामानंद प्रसाद भगत के नेतृत्व में इग्नू अध्ययन केंद्र 05177 के नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए छात्र समागम आयोजित किया गया। इस समागम समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पटना इग्नू के सहायक निदेशक डॉ. आसिफ इकबाल उपस्थित थे। डॉ. इकबाल ने कहा कि आज इग्नू देश का सबसे बड़ा खुला जन-जन का विश्वविद्यालय है। आज लाखों लोग जो विभिन्न सेवाओं में कार्यरत हैं, इग्नू के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर एम.ए. और बी.ए. की डिग्री ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस महाविद्यालय में अध्ययन केंद्र चल रहा है वहां अच्छे काउंसलिंग के कारण नैक के द्वारा महाविद्यालय को 5 अंक मिलता है।
शनिवार को सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय जमुई के सभागार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रामानंद प्रसाद भगत के नेतृत्व में इग्नू अध्ययन केंद्र 05177 के नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए छात्र समागम आयोजित किया गया। इस समागम समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पटना इग्नू के सहायक निदेशक डॉ. आसिफ इकबाल उपस्थित थे। डॉ. इकबाल ने कहा कि आज इग्नू देश का सबसे बड़ा खुला जन-जन का विश्वविद्यालय है। आज लाखों लोग जो विभिन्न सेवाओं में कार्यरत हैं, इग्नू के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर एम.ए. और बी.ए. की डिग्री ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस महाविद्यालय में अध्ययन केंद्र चल रहा है वहां अच्छे काउंसलिंग के कारण नैक के द्वारा महाविद्यालय को 5 अंक मिलता है।
मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामानंद प्रसाद भगत ने कहा कि मेरा जो सपना था कि एकलव्य महाविद्यालय में इग्नू का अध्ययन केंद्र खुले, वह सपना अब पूरा हुआ है इसके लिए सहायक निदेशक डॉ इकबाल को दिल से धन्यवाद देता हूँ। इस मौके पर इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ.निरंजन कुमार दुबे ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर दुर्गा प्रसाद केशरी ने किया। मौके पर डॉ.सुबोध कुमार सिंह, प्रोफेसर शुकदेव ठाकुर, डॉ.के के वर्मा, प्रो. नकुल साह, प्रो. ममता कुमारी, प्रो. राजेंद्र साह, डॉ. डी.के. गोयल, प्रो.शालिग्राम सिंह, प्रोफेसर कपिल देव नारायण यादव, प्रोफेसर रागिनी कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रो.विनोद मिश्रा इत्यादि सभागार समारोह में उपस्थित थे।