फिल्म निर्माण और फायनेंस के क्षेत्र में पाखी हेगड़े रखा कदम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 3 अक्टूबर 2018

फिल्म निर्माण और फायनेंस के क्षेत्र में पाखी हेगड़े रखा कदम


पटना     (अनूप नारायण)
  भोजपुरी सिनेतारिका पाखी हेगड़े कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय के जरिये दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद एक नयी पारी की शुरुआत की हैं। वे अब फिल्म निर्माण और फायनेंस के क्षेत्र में भी अपना पर्दापण कर दी हैं। इनकी कंपनी का नाम पीआरके इन्वेस्टमेंट है।  पाखी हेगड़े के फिल्म निर्माण और फिल्मों में फायनेंस करने से भोजपुरी फिल्मों के निर्माण को और मजबूती मिलेगी। फिल्म निर्माण के साथ ही पाखी रियल ईस्टेट का भी काम शुरू कर रही है। वे भोजपुरी के साथ साथ हिन्दी फिल्मों के निर्माण में भी अपनी भागीदारी निभायेंगी। इसके अलावा अन्य क्षेत्रिय फिल्मों में भी अपनी सहभागिता निभा रही है।
पाखी हेगड़े कहती हैं कि ’मैंने अलग अलग कई भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया है, परन्तु मेरी पहचान भोजपुरी सिनेमा से ही बनी है। इसीलिए फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अगर कुछ नया करुँगी तो सबसे पहले भोजपुरी सिनेमा को प्राथमिकता दूँगी। मेरी कंपनी हमेशा उच्चगुणवत्ता से परिपूर्ण स्वस्थ मनोरंजक पारिवारिक फिल्मों के निर्माण  में अग्रसर रहेगी। जिन अच्छी फिल्मों में बजट का अभाव होगा,  उन्हें फायनेंस करके मेरी कंपनी दर्शकों तक पहुंचाने का कार्य करेगी ताकि सिनेप्रेमियों को साफ सुथरी, स्वस्थ मनोरंजक फिल्में देखने को मिले।

Post Top Ad -