पटना : जी वी मॉल में ‘द बिरयानी मॉल’ की नई शाखा का शुभारंभ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 7 अक्टूबर 2018

पटना : जी वी मॉल में ‘द बिरयानी मॉल’ की नई शाखा का शुभारंभ

1000898411

PicsArt_10-07-09.16.20पटना (अनूप नारायण) : द बिरयानी मॉल की नई शाखा का शुभारंभ शुक्रवार को बोरिंग रोड स्थित जी वी मॉल में किया गया। शाखा का शुभारंभ द बिरयानी मॉल के निदेशक मो. राशिद हुसैन व उनके माता-पिता मो. मुस्लिम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर द बिरयानी मॉल के निदेशक मो. राशिद हुसैन ने बताया की राजधानी पटना में लजीज बिरियानी के कद्र दानो की कमी नहीं। ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए बोरिंग रोड इलाके में द बिरयानी मॉल का शुभारंभ किया गया जहां लजीज बिरियानी के कई सारी वैरायटी ग्राहकों को उचित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही साथ होम डिलीवरी की भी सुविधा ग्राहकों को प्रदान की जाएगी।

PicsArt_10-07-09.17.18
हैदराबादी बिरियानी से लेकर मुगलाई व देश के कई फेमस वेराईटी की बिरयानी आपको इस बिरियानी मॉल में उपलब्ध होगा। संस्थान के प्रमुख मो. राशिद हुसैन ने बताया कि द बिरियानी मॉल में चिकन शाही बिरयानी, चिकन कश्मीरी बिरयानी, मटन शाही बिरयानी, मटन कश्मीरी बिरयानी, लजीज बिरियानी, लजीज मटन बिरियानी, एग बिरियानी, वेज बिरियानी, वेज नवरत्न बिरयानी आदि का स्वाद पटना के ग्राहक चख पायेंगे। द बिरयानी मॉल के उद्घाटन समारोह में शहर के कई गणमान्य लोगों के साथ जदयू कलम जीवी प्रकोष्ठ के अनुराग समरूप, वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण, आशीष कुमार व एडवे मीडिया के मनोज कुमार भी उपस्थित थे।

Post Top Ad -