[जमुई | दयानन्द साव] :
बुधवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आये दक्षिण बिहार के राज्य योग नीरीक्षक भाई सावंत जी द्वारा पतंजलि जमुई जिला भर में स्थापित नियमित योग कक्षाओं का निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में उन्होंने तरीपहाड़पुर गिद्धौर तथा हरनारायणपुर चौरा, में चल रहे नियमित योग कक्षाओं का निरीक्षण किया। दोनों जगहों पर सुचारू रूप से चल रहे नियमित कक्षाओं को देखकर भाई सावंत जी काफी संतुष्ट नजर आए।
कक्षाओं को संबोधित करते हुए भाई सावंत जी ने युगऋषि स्वामी रामदेव के दिये गए संदेशों से अवगत कराते हुए कहा कि स्वामी जी का एकमात्र लक्ष्य योग को हर घर, हर आयु वर्ग के लोगों तक पहुँचाना है। जिसके लिए नियमित योग कक्षाओं का संचालन किया जाता है जिसमें प्रतिदिन भाग लेकर आप स्वस्थ, नीरोग एवं दीर्घायु जीवन का आनंद ले सकते हैं।
कक्षाओं को संबोधित करते हुए भाई सावंत जी ने युगऋषि स्वामी रामदेव के दिये गए संदेशों से अवगत कराते हुए कहा कि स्वामी जी का एकमात्र लक्ष्य योग को हर घर, हर आयु वर्ग के लोगों तक पहुँचाना है। जिसके लिए नियमित योग कक्षाओं का संचालन किया जाता है जिसमें प्रतिदिन भाग लेकर आप स्वस्थ, नीरोग एवं दीर्घायु जीवन का आनंद ले सकते हैं।
साथ चल रहे जिला योगप्रचारक धनंजय जी ने कहा कि अपने दिनचर्या की शुरुआत हम योग के साथ करें तभी श्रद्धेय स्वामी जी के स्वस्थ एवं समृद्ध युवा भारत का सपना साकार हो सकता है।
उन्होंने बताया कि अभी संध्याकालीन योग शिविर का आयोजन नर्मदा गाँव में किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों साधक योग का लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर दर्जनों योग साधक उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि अभी संध्याकालीन योग शिविर का आयोजन नर्मदा गाँव में किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों साधक योग का लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर दर्जनों योग साधक उपस्थित थे।