[ अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]
प्रखंड के सोनखार गांव के युवाओं ने दुर्गा पूजा को लेकर गांव के गलियों में सफाई अभियान चलाया,और अलीगंज बाजार से धनामा गांव की ओर जाने वाली ग्रामीण पथ पर बने बड़े-बड़े गडढे को ईट के टुकड़ों से भराया गया, ताकि लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना नही करना पड़े।पुजा समित अध्यक्ष रामबालक सिंह ने बताया कि यहां पांच वर्षों से भव्य तरीके से और आकर्षक पंडाल से सुसज्जित कर दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित कर दस दिनों तक पूजा -अर्चना किया जाता है।इसलिए सड़कों व गांव की गलियों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें पूजा समिति के तमाम सदस्यों व गांव लोगों का भरपुर सहयोग मिलता है।गांव के युवाओं ने सभी गलियों में कुडे कचरे गंदगी को एक जगह इकट्ठा कर गांव से बाहर गडडे में फेंका।एवं मंदिर के आस पास भी साफ सफाई किया गया।मौके पर समाजसेवी नवलकिशोर सिंह, संजीत सिंह,पोखन सिंह ,गोपाल सिंह,मुसो सिंह,मुसन सिंह,वरूण सिंह,संतोष सिंह सहित दर्जनो युवक व ग्रामीण मौजूद थे।
Social Plugin