मिसेज इंडिया यूनिवर्स (प्लैटिनम) की विजेता बनीं बिहार की अनीता - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

मिसेज इंडिया यूनिवर्स (प्लैटिनम) की विजेता बनीं बिहार की अनीता

कौन कहता की आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों
कुछ ऐसे जज्बे को अपना कर मिसेज इंडिया यूनिवर्स (पेलेटिनम ) की विजेता बनी है अनीता
मूल रूप से बिहार की रहने वाली 1972 में कानपुर में जन्मीं अनीता के पति पेशे से वकील है बेटा जॉब कर रहा है बेटी अभी पढ़ाई कर रही है आज 47वर्ष की है एक सफल गृहिणी के रूप में अब तक समय बिताने के बाद उनको  एक कसक दिल में थी कुछ ऐसा करने के लिये जो उनके जैसी अन्य महिलाओं के लिये भी प्रेरणा बने उनकी इस चाहत को साथ मिला अपने बच्चों का जिन्होंने अनीता को अहसास दिलाया की जिंदगी में किसी भी वक्त आप अपने सपनों को पूरा कर सकते है
एक स्कूल में करियर सलाहकार के तौर पर काम करना शुरू किया एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हो रहे प्रतियोगिता में  विजेता बनी वही उनकी मुलाकात जानी मानी इवेंट प्लानर देवाँजनि मित्रा से हुई जिनसे उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता की जानकारी मिली और पूरा सहयोग मिला
अनीता गर्व से बताती है आज वो देश में बिहार प्रतिनिधित्व कर के बहुत खुश है और विश्वास रखती है की जल्द ही जब वो दुनियाँ भर के प्रतियोगियों में देश की प्रतिनिधि बनेगी तब पूरे देश गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगी
अनीता सिंह आज अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देती है साथ ही साथ करियर के इस पड़ाव पर एक मार्गदर्शक बनी देवांजनि को देती है आज जब उन्हे जब रोज बड़े  ग्लैमरस ऑफर मिलते है तो सपनों के सच होने जैसा लगता है

Post Top Ad -