अलीगंज : घटिया सड़क निर्माण को लेकर आक्रोशित हुए ग्रामीण, जांच की मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

अलीगंज : घटिया सड़क निर्माण को लेकर आक्रोशित हुए ग्रामीण, जांच की मांग


{अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह}

प्रखंड के कैयार गांव से दीननगर गांव तक बनाई जा रही पक्की सड़क का घटिया निर्माण होने से ग्रामीणों ने सोमवार को अधिकारियों को अवगत कराकर आक्रोश जताते हुए इस निर्माण पर रोक लगा दिया है।
ग्रामीण मो. सलाउद्दीन खान, रहमान, मुखिया मो. ओवैदुला सहित सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को घटिया सड़क बनाये जाने की शिकायत संवेदक से किया था। लेकिन संवेदक मनमानी कर घटिया सड़क बनाने का काम जबरदस्ती कर रहा था। सुधार नहीं होने पर सोमवार को दीननगर के ग्रामीण उग्र हो गये और काम को बंद कराकर अधिकारियों से जांच कराने की मांग किया है। युवा जदयू के प्रदेश महासचिव मो. नजम, धर्मेंद्र कुशवाहा , लोजपा प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा घटिया सड़क निर्माण की शिकायत के बावजूद संवेदक घटिया कार्य करवाया जा रहा है। लोगों ने दुरभाष पर जिलाधिकारी को शिकायत कर हो रहे सड़क निर्माण की जांच कराने की मांग किया है। उक्त लोगों ने बताया मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पथ का निर्माण किया जा रहा है। जो वाहन चलते ही उखड़ जा रहा है तो कहीं बनते ही। ग्रामीण इससे आक्रोशित हैं। लोगों ने इस समस्या को पथ निर्माण मंत्री व मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात बताई है।



Post Top Ad -