पटना : आम आदमी पार्टी, पटना का हुआ संगठन विस्तार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

पटना : आम आदमी पार्टी, पटना का हुआ संगठन विस्तार

पटना (अनूप नारायण) : पटना स्थित शिशु ज्योति निकेतन परिसर में 'आप' जिला सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी विद्या भूषण शर्मा, एवं अंजुम वारी की देखरेख में आम आदमी पार्टी, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष एवं सचिव पद का चुनाव सम्पन्न हुआ।अली मौजूद थे।
मौके पर उपस्थित कर्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए विद्या भूषण शर्मा ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाए रखना उनका पहला लक्ष्य है। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पटनावासियों तक पहुंचाने का अनुरोध किया। उसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने उपस्थित आप के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर सुयश कुमार ज्योति और सचिव पद उम्मीदवार के लिए मो. चांद के नाम का प्रस्ताव रखा।

जिसे सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वीकार करते हुए अध्यक्ष पद के लिए सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा एवं सचिव पद के लिए मो. चांद के नाम पर अपनी सहमति की मुहर लगा दी। इस प्रस्ताव के खिलाफ में किसी की ओर से विरोध नहीं किया गया। जिसके बाद सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए को अध्यक्ष एवं सचिव के लिए चुना गया। जिसके उपरांत मौजूद पदाधिकारियों ने सुयश कुमार ज्योति को विधानसभा अध्यक्ष एवं मो. चांद सचिव बनने पर हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार,  प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश, आदि मेहता, संतोष कुमार, जय प्रकाश पासवान, रमेश रजक, धनेश कुमार, रमेश रजक, प्रमोद सिंह, अरुण विद्यार्थी, जितेंद्र कुमार, मो. शौकत

Post Top Ad -