ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

कोल्हुआ : वार्ड नं. 7 में सात निश्चय योजनान्तर्गत PCC सड़क निर्माण कार्य आरम्भ

[कोल्हुआ | दयानन्द साव]
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के वार्ड संख्या 7 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनान्तर्गत ढक्कन सहित नाला के साथ पी.सी.सी. सड़क निर्माण के  तहत ढलाई का कार्य मंगलवार को शुरू हो गया है।
सड़क निर्माण का कार्य त्रिलोकी यादव के घर से मुनि यादव के घर तक होना है, जिससे मुहल्ले के लोगों को आवागमन के साथ-साथ बरसात के पानी के निकासी की समस्या भी  दूर हो जाएगी। सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने से लोगों मे खुशी देखी जा रही है।