पटना : विश्व हृदय दिवस पर हुआ फ्री चेकअप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

पटना : विश्व हृदय दिवस पर हुआ फ्री चेकअप



पटना  (अनूप नारायण)
  : शनिवार 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पटना के गर्दनीबाग में किड्डी गार्डेन स्कूल परिसर मे लायंस क्लब पाटलीपुत्र आस्था के बैनर तले चर्चित चिकित्सक लायन डा. राणा,एस पी सिंह ने फ्री हेल्थ जाँच किया l डा. प्रिती पेज, डा.  एमानुएल पेज और प्रसिद्ध समाजसेवी लायन रीता सिंह ने लोगो को स्वास्थ्य को ठीक  रखने के तरकीब बताए l डा राणा एस पी सिंह ने कहा कि भारत में दिल की बीमारियों (कार्डियोवैस्कुलर रोगों) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के गांवों में रहने वाले लोग भी हाइपरलिपिडेमिया, हाइपरटेंशन, मधुमेह अैर तनाव के कारण दिल की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। आधुनिक जीवनशैली और अनियमित आहार के कारण 30 से 40 साल की उम्र के लोगों को दिल संबंधी रोग होने लगे हैं। समस्या इतनी आम हो चुकी है कि छोटे उम्र के बच्चे भी इस बीमारी का शिकार होते जा रहे हैं। हृदय रोग दुनिया में मृत्यु और विकलांगता का प्रमुख कारण है और ह्रदय रोगों के कारण हर साल किसी और रोग की तुलना में अधिक मौतें होती हैँ l हृदय रोग की वजह हृदय को या उसके किसी हिस्से को पहुंची क्षति, कोरोनरी आर्टरी को पहुंची क्षति या उस तक पोषक तत्वों और ऑक्सीजन की कमजोर आपूर्ति होती है।”   डा. राणा ने कहा, “कार्डियोवस्क्यूलर सिस्टम ऑक्सीजन-युक्त रक्त को हृदय से धमनियों के जरिए शरीर के विभिन्न अंगों तक पहुंचाता है, वही शिराओं के जरिए ऑक्सीजन रहित रक्त को फिर हृदय तक लाता है। भारतीय महिलाओं में हृदय रोग खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है और इसके पीछे उनकी सुस्त जीवनशैली, तनाव, प्रदूषण और गर्भनिरोधक दवाओं व अन्य हारमोनल दवाइयों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

Post Top Ad -