[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]
प्रखंड के +2 हाईस्कूल अलीगंज सोनखार के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार की अहले सुबह बापू की जयंती पर प्रभातफेरी निकाली, जिसका नेतृत्व विद्यालय प्रधान मो. सलाउद्दीन ने किया।
दुर्गा पूजा की खरीददारी सस्ते में >> क्लिक करें
प्रभातफेरी विद्यालय परिसर से निकलकर पूरे अलीगंज बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर बापु के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर उनके बताए मार्गों पर चलने का शपथ लिया।
मौके पर शिक्षक सतीश कुमार,दिनेश कुमार,विनोद कुमार,प्रकाश सिन्हा,सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकांए व छात्र -छात्रांए उपस्थित थे।