जमुई पुलिस की बड़ी घोषणा, शहीद आशीष के आश्रितों को देंगे 1 दिन का वेतन



जमुई [इनपुट सहयोगी] : शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में बिहार पुलिस एसोसिएशन शाखा जमुई द्वारा जमुई जिला बल स.अ.नि से लेकर पुलिस निरीक्षक तक की कोटी के पदाधिकारीगण शहीद आशीष कुमार के आश्रितों को एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में सुरक्षा से देने की के लिए निर्णय लिया। ज्ञातव्य हो कि खगड़िया जिला अंतर्गत पसराहा थाना के एसएचओ आशीष कुमार सिंह अपराधियों से लोहा लेने के क्रम में शहीद हो गए थे। उनके शहीद होने का समाचार मिलते ही परिवार गम में डूब गया जबकि पुलिस विभाग की कीलें हिल गई। वे सहरसा, सरोमा थाना निवासी श्री सिंह 2009 बैच के पुलिस अधिकारी थे। वे जांबाज दारोगा के रूप में पहचान रखने वाले पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर वे पसराहा थाना क्षेत्र के दियारा में छापामारी करने गए थे। पुलिस की भनक पाकर अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। जिससे जांबाज दारोगा श्री सिंह ने जवाबी फायरिंग की और इनकी गोली से एक अपराधी भी मारा गया। इसी क्रम में उन्हें भी गोली का शिकार होना पड़ा और वे घटनास्थल पर ही शहीद हो गए। जांबाज दारोगा श्री सिंह अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी , दो मासूम बच्चे सहित भरा - पूरा परिवार छोड़ गए है।

Promo

Header Ads