ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

उबर के शीर्ष अधिकारियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, हवाई टैक्सी सेवा पर हुई बात

नई दिल्ली : भारत में कैब सेवा प्रदान करने वाली अमेरिकी कंपनी उबर के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने ‘उबर एलिवेट’ के तहत अपनी भविष्य की हवाई टैक्सी सेवा पर प्रस्तुति दी। इसकी जानकारी खुद उबर ने दी है।

कंपनी ने जो बयान जारी किया है उसमें बताया गया है कि कंपनी के एविएशन प्रोग्राम के प्रमुख एरिक एलिसन और उत्पाद प्रमुख (एविएशन) निखिल गोयल ने शुक्रवार को वैश्विक मोबिलिटी शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और विचार-विमर्श किया कि कैसे यह सेवा प्रदूषण और जाम की समस्या को कम करके बहु-आयामी मोबिलिटी प्लेटफॉर्म अर्थव्यवस्था में योगदान कर सकती है।

एलिसन ने प्रधानमंत्री को उबर एलिवेट के बारे में जानकारी दी और दिखाया कि कैसे उबर भविष्य की हवाई सेवा कैसे क्षेत्र और दुनिया में रोमांच ला सकता है। एलिसन ने कहा कि उबर भारत को आगे बढ़ाने के लिये इस मिशन में सरकार के साथ मिल कर काम करने को प्रतिबद्ध है। उबर अपनी हवाई टैक्सी सेवा के लिये पांच वैश्विक स्थानों (जापान और फ्रांस) में भारत को शामिल करने का विचार कर रही है।