[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
भारत के दूसरे राष्ट्रपति और शिक्षाविद् डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में बुधवार को गिद्धौर के विभिन्न स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने केक काटा और गुरुजनों को उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्रखण्ड भर में कहीं कहीं छोटे- मोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
गिद्धौर-जमुई मुख्यमार्ग स्थित सत्य साईं पब्लिक स्कूल में इस बार टीचर्स डे का सेलेब्रेशन कुछ खास रहा। यहाँ के बच्चों ने शिक्षकों की उपह्थिति में केक काटकर डाॅ. राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया। इसके बाद सभी अध्यापकों को छात्रों की तरफ से स्वेच्छा पूर्वक गिफ्ट दिया गया। एक ओर जहाँ उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया तो वहीं दूसरी ओर शिक्षकों ने भी डा. राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर विद्यालय प्रधान राजेश कुमार, संतोष केशरी, विद्यालय की शिक्षिका सोनल बर्णवाल, रूबी कुमारी, सोनी कुमारी, निधि कुमारी, खुशबू कुमारी, शिक्षक सहदेव कुमार, बब्लू कुमार, बी.डी.प्रसाद, अविनाश कुमार सहित सैंकडो बच्चे उपस्थित थे।
Social Plugin