सिमुलतला : बालू के अभाव में अधर में लटका शौचालय निर्माण कार्य - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

सिमुलतला : बालू के अभाव में अधर में लटका शौचालय निर्माण कार्य

[सिमुलतला | बीरेन्द्र कुमार]

सिमुलतला थाना क्षेत्र में पड़ने वाली खुरंडा, कनौदी एवं टेलवा पंचायत में इन दिनों बालू की किल्लत के चलते प्रधानमंत्री द्वारा खुले में शौच मुक्त करने की योजना के तहत शौचालय निर्माण का काम अधर में लटका हुआ है। कनौदी पंचायत के मुखिया रुखसाना खातून ने बताया कि बालू नहीं मिलने के चलते शौचालय निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है। प्रखंड अधिकारी बार-बार कार्य पूरा करने का निर्देश दे रहें हैं। ट्रैक्टर संचालक प्रशासन के डर से बालू नहीं दे रहे हैं। कैसे बनेगा शौचालय ।

कनौदी पंचायत में अभी कुल ग्यारह सौ शैचालय बनवाना बांकी है। जिन लाभुकों ने शौचालय बनवाया है उसे भी अभी तक राशि नहीं मिल पाया है। वहीं खुरंडा पंचायत के मुखिया बिंदा देवी ने  बताया कि शौचालय एवं पीएम आवास कार्य पूरा करने को लेकर पदाधिकारी द्वारा भारी दबाव दिया जा रहा है। एक तरफ प्रशासन का निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने का दबाव दूसरी ओर प्रशासन द्वारा बालू पर रोक कैसे होगा योजना पूर्ण यह चिंतनीय है। बगैर बालू का पक्का काम कैसे होगा, सरकार को तय करना चाहिए। खुरंडा पंचायत में 2300 के करीब शौचालय बनना है। समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश सभी लाभुकों को दिया गया है। मगर बालू की किल्लत ने लाभुकों को परेशानी में डाल दिया है। इक्छुक लाभुक भी शौचालय नहीं बनवा पा रहे है। बालू के अभाव में क्षेत्र में शौचालय निर्माण बंद पड़ गया है। एवं टेलवा पंचायत के मुखिया इंदु भारती ने बताया कि सरकार एक तरफ जहां शौचालय बनवाने  को लेकर लगातार  दवाब बना रही है वहीं दूसरी ओर बालू को बंद किया हुआ है। इससे यह प्रतीत होता है कि पदाधिकारी को यह मालूम ही नही है कि बालू बंद है या सिर्फ शौचालय बनवाने का ढोंग कर रही है। सरकार को यह मंथन करना चाहिए। कनौदी पंचायत के नागवे गांव के लाभुक पुतुल देवी, गीता देवी, बेवी देवी, रुक्मणि देवी, स्याही देवी, मंजू देवी, आरती देवी, सुनीता देवी आदि दर्जनों  ने बताया कि कभी वार्ड सदस्य, कभी मुखिया तो कभी जीविका समूह के सीएम दीदी आकर बोलते रहती है कि शौचालय बनाओ लेकिन हमलोग बालू के बिना  शौचालय कैसे बनाएं।


Post Top Ad -