झाझा : मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने चलाया स्वच्छता अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 30 सितंबर 2018

झाझा : मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने चलाया स्वच्छता अभियान

[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]

रविवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत झाझा के मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले पोस्ट ऑफिस के पास से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान पोस्ट ऑफिस से  दुर्गा मंदिर चौक तक चला गया। अभियान का नेतृत्व करते हुए संयोजक मिथलेश भालोटीया ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।


अभियान में शामिल होते हुए समाजसेवी सूर्या वत्स ने स्वच्छता का भार लेकर युवा हाथों को एकजुट कर झाझा की सड़कों पर पसरी गंदगी को साफ करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के वातावरण को साफ कर हम कई तरह के बिमारियों को गुड बाय कर सकते हैं। इस मुहिम के लिए सुर्यावत्स ने मारवाडी युवा मंच का आभार जताते हुए कहा कि युवाओं को इस मुहिम में विशेष भागीदारी निभानी चाहिए ताकि सम्पूर्ण जमुई जिले में स्वच्छता के श्रेणी में प्रखण्ड का नाम अव्वल हो सके। 
    इस अभियान में संजीव बंका, रौनक जालान,अमन छपड़ीया, संजय जालान,रवि अग्रवाल,राजेश सुल्तानिया,राकेश सुल्तानिया, प्रशांत पोद्दार, संजय शर्मा, लड्डू जालान, शुभम् जालान आदि नौजवान शामिल थे।

Post Top Ad -