सिमुलतला में असामाजिक तत्व सक्रिय, चोरी हो रहे हैं LED बल्ब

[सिमुलतला | गणेश कुमार सिंह]

मंगलवार रात्री को सिमुलतला बाजार से लगभग दर्जनों जगहों से लाइट की चोरी हो गयी। जिसमें स्थानीय निवासी सह किराना दुकान संचालक अरुण सिंह की दुकान पर लगी लाइट बल्ब अज्ञात लोगों द्वारा खोल ली गई। गुप्ता मिष्ठान भंडार में भी बाहर लगी लाइट गायब पाई गई। थोड़े और आगे बढें तो मुकेश राम की किराने की दुकान से भी लाइट खोल ली गयी थी। कुछ दूर और आगे चलें तो कृष्णा मंदिर के आगे लगे ऊंचे पोल पर होल्डर सहित लाइट तोड़ ले लिया गया। वहीं इससे कुछ दूरी पर राजकीय औषधालय सिमुलतला के गेट पर लगा हेलोजन लाइट भी गायब पाया जा रहा है।
ऐसे में ये कहना कतई गलत नहीं होगा कि इन दिनों सिमुलतला में उत्पातियों की सक्रियता काफी बढ गई है।
विदित हो, एस. एस. बी. के जवान सिमुलतला के सड़कों पर अक्सर गस्त करते रहते है, फिर भी चोरों की टोली बाजार में सक्रिय दिख रहे हैं।
जो अंधेरे और मौके का फायदा उठाकर दुकानों के बाहर से लाइटें गायब कर रहा है।
अगर इस पर स्थानीय प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो वो दिन दूर नहीं जब  कुछ दिनों बाद अंधकारमय सिमुलतला पाया जाएगा। ऐसे में स्थानीय प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की आवश्यकता  है।

Promo

Header Ads