[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत झुन्डो गांव से गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, खाता- 461, खसरा -244 रकबा 7 एकड़ 30 डिसमिल जमीन गैरमजरूआ यह संपूर्ण झुन्डो ग्राम वासियों के लिए पवित्र भूमि रही है। इस जमीन के सटे पूर्व में मध्य विद्यालय है इस भूमि के सटे पंचायत भवन भी है तथा श्मशान घाट जाने का रास्ता भी इसी भूमि से होते हुए जाता है। इसके अतिरिक्त छठ व्रत का डाली भी इसी भूमि पर रखकर पूजा अर्चना किया जाता है। इस जमीन पर बच्चों का खेल मैदान भी है।
इस पवित्र भूमि पर हुरो पासवान के पुत्र शिव शंकर पासवान ने अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण किए हुए इस जमीन से श्मशान घाट जाने का रास्ता भी बंद हो गया। वहीं शिव शंकर पासवान का पुत्र योगेंद्र पासवान ने घर बनाकर पंचायत भवन जाने का रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया।
उक्त मामले की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी अखिलेश्वर कुमार सिन्हा एवं हल्का कर्मचारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मौके पर ग्राम पंचायत के मुखिया मकेश्वर प्रसाद सिंह, सरपंच अतुल यादव, उप सरपंच रेखा देवी, उप मुखिया निधि देवी,पूर्व मुखिया सुरेश यादव, पंकज कुमार सिंह ,जब्बार मियां, जहीर मियां, पूर्व सरपंच मकबूल मियां, भरत तुरी, वीरेंद्र पासवान, जितेंद्र पासवान समेत सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में अंचलाधिकारी श्री सिन्हा ने तमाम कागजात को गंभीरतापूर्वक देखते हुए उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का आश्वासन दिया है।
Social Plugin