जमुई : आरक्षी अधीक्षक ने की जिला शांति समिति की बैठक, सुरक्षित मुहर्रम पर हुई चर्चा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 19 सितंबर 2018

जमुई : आरक्षी अधीक्षक ने की जिला शांति समिति की बैठक, सुरक्षित मुहर्रम पर हुई चर्चा

[जमुई | इनपुट सहयोगी]

समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिला शांति समिति की बैठक आरक्षी अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें मुहर्रम पर्व को लेकर शांति, मिल्लत और सौहार्द्र भरे वातावरण में मनाये जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

आरक्षी अधीक्षक श्री रेड्डी ने मौके पर कहा कि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला शांति समिति के सदस्यों से इस कार्य में हर - संभव सहयोग किये जाने की विशेष रूप से अपील की। उन्होंने सम्मानित सदस्यों को पहचान पत्र निर्गत किये जाने की बात को भी कही।


इस बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा , अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद , अनुमंडलाधिकारी लखीन्द्र पासवान , डीएसपी रामपुकार सिंह , जमुई सदर प्रखंड के बीडीओ पुरषोत्तम त्रिवेदी , सीओ दीपक कुमार , वरिष्ठ पत्रकार डॉ. निरंजन कुमार , डॉ. मासूम अहमद समेत प्रखण्ड पदाधिकारी, प्रखण्ड अंचलाधिकारी, विभिन्न प्रखंडो के थानाध्यक्ष,  विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष , नगर पार्षद एवं अन्य गणमान्य लोगों ने इस बैठक में भाग लिया और अपने - अपने सुझाव दिए।


Post Top Ad -