गिद्धौर : तीज संपन्न, निर्जला रहकर महिलाओं ने की अखंड सौभाग्य की कामना

[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा]

दाम्पत्य रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने का पर्व तीज को लेकर सुबह से ही गिद्धौर बाजार में चहल पहल रही । वहीं सुहागिन महिलाओं ने स्नान कर 24 घंटे का निर्जला व्रत रख शाम में भगवान-शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य की कामना की।

तीज के मौके पर गिद्धौर के पंचमंदिर,  दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर, बूढ़ानाथ मंदिर में पूजन के दौरान महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। भाद्र शुक्ल पक्ष तृतीया बुधवार को महिलाओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर तीज की कथा सुनी। सुहागिन महिलाओं ने सिद्धि योग में पूजा अर्चना कर पति की लंबी आयु कि प्रार्थना की।


 बुधवार के दिन महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत कर गोधूलि बेला में पूरे विधि- विधान से भगवान शिव और पार्वती मंदिरों में भव्य श्रृंगार करने के साथ साथ आरती मंगल कर पंडितों को दान-पुण्य किया। बता दें कि, तीज व्रत के दौरान सुहागिन महिलाओं ने सर्वार्थ सिद्धि योग में पूजा-अर्चना किया, जिसका महत्व है।
संक्षिप्त में यूं कहें, बुधवार को गिद्धौर प्रखंड में तीज को लेकर सर्वत्र उत्सवी माहौल नजर आया।
मान्यता है कि इस व्रत को सच्चे मन एवं पूरे विधि विधान से करने वाली महिलाओं के पतियों को आयुष्य के साथ साथ असाध्य बिमारियों से भी मुक्ति मिलती है।

Promo

Header Ads