कुन्धुर : शैक्षणिक परिभ्रमण पर छात्र-छात्राओं का दल पटना रवाना

[कुन्धुर l दयानन्द साव]
आज दिनांक 15/9/18 को कुन्धुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरीपहाड़पुर के छात्र-छात्राओं का दल प्रधानाध्यापिका श्रीमति सरिता कुमारी के नेतृत्व में शैक्षिक परिभ्रमण हेतु बिहार की राजधानी पटना रवाना हुए. परिभ्रमण दल को कुन्धुर पंचायत के सरपंच श्री दुखन पासवान एवं समाजसेवी मनोज मंडल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
   
विद्यालय के शिक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार शैक्षिक परिभ्रमण के तहत छात्र पटना के चिड़ियाघर, गोलघर, तारामंडल, बुद्धा पार्क, गाँधी मैदान के साथ-साथ अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर उसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
परिभ्रमण दल में छात्र-छात्राओं के साथ प्राध्यापिका श्रीमती सरिता कुमारी, शिक्षक धर्मेन्द्र‍ कुमार शर्मा एवं श्री शक्तिधर साथ चल रहे हैं. इस मौके पर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गयी.

Promo

Header Ads