मंसुरचक/बेगुसराय (अनूप नारायण)
: बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन एवं राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह के रिकॉर्ड को "गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स" में भेजने की तैयारी की जा रही है। क्योंकि न सिर्फ देश मे बल्कि संसार मे भी इतने बड़े पैमाने पर सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान समारोह के आयोजन की सूचना विरले ही है। इन बातों की जानकारी संस्था के संस्थापक-अध्यक्ष सह चर्चित बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने अहियापुर हाई स्कूल परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान कही।
कश्यप ने कहा कि बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों मंसुरचक, भगवानपुर और बछवाड़ा के चिन्हित कुल साढ़े छह सौ सेवानिवृत शिक्षकों में ढ़ाई सौ को तेयाय कॉलेज परिसर में एक साथ मंच से सम्मानित किया गया और बाकी बचे शिक्षकों को भी उसी कड़ी में सम्मानित किया जा रहा है। इस तरह पहली बार किसी आयोजन में इतने बड़े स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जो बेगूसराय ज़िले के लिये गर्व की बात है।
मौके पर गोविन्दपुर-2, गोविन्दपुर-3 और बछवाड़ा एवं मंसुरचक पंचायतों के दो दर्ज़न उन सेवानिवृत शिक्षकों को "राष्ट्रकवि दिनकर शिक्षा रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया, जो स्वास्थ्य या आयु संबंधी कारणों से तेयाय कॉलेज नहीं पहुंच सके थे। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रुक्मिनीचंद्र देव, हरेंद्र चौधरी, रामनंदन मिश्र, राम सिंहासन चौधरी, राम पुकार राय, राम लोलीन राय, रामबिलास चौधरी, सुधा कुमारी, शिवकुमार राय, द्रौपदी कुमारी, राम सागर ईश्वर, सरस्वती सिन्हा, श्यामनंदन झा, नारद मिश्र, गंगानाथ मिश्र, चंद्रकांत चौधरी आदि प्रमुख रूप से थे।
कार्यक्रम के सूत्रधार अभिनेता अमिय कश्यप के अलावे पत्रकार प्रभाकर कुमार राय, राकेश महंथ, पंकज पराशर, सरोज कुमार चौधरी, रंजीत गुप्त, मिंटू झा, सुलेमानी, दीपक यादव, अजय अनंत आदि ने कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाई।
मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार चाँद मुसाफ़िर, भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर, राम सागर सिंह, बलराम सिंह, सुधीर कुमार मुन्ना, प्रेमशंकर राय, सत्यसंध भारद्वाज सहित कई लोग थे।
Social Plugin