वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण को मिला सम्मान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 23 सितंबर 2018

वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण को मिला सम्मान


पटना  : शुक्रवार को पटना के बीआईए हॉल में प्रगतिमान लाइव की लांचिंग हुई। साथ ही प्रगतिमान राष्ट्रीय कार्य कौशल सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न फिल्ड के 16 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के द्वारा हुई। मुख्य अतिथि के रूप में श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय, महानिदेशक, बिहार सैन्य पुलिस सह पुलिस अकादमी, अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में राजेन्द्र लाहैरिया, निदेशक, पटना एयरपोर्ट, राहुल कुमार , सीएमडी, अंशुल होम्स , दीपक श्रीवास्तव, एजीएम, पीएनबी, एवं आर. के. झा थे, सम्मानित होने वाले व्यक्तियों  में विश्वजीत कुमार, प्रीति कुमारी, लालिमा ठाकुर , उषा कुमारी, बैंकों 50 के संस्थापक गुरु शशिशरण, निखिल , डी. के. सिंह , अमित अरूण, अंकित एडवाइटाजिंग , वरिष्ठ कलाकार दीप श्रेष्ठ, पत्रकार अनूप नारायण सिंह, शिविक कुमार प्रमुख थे, कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप में अंशुल क्रिकेट एकेडमी थी, मंच संचालन प्रिया सौरभ ने किया वही धन्यवाद मोनिका श्रीवास्तव ने दिया, कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज ने अतिथि स्वागत किया और कहा कि प्रगतिमान लाइव जल्द तबकों के बीच सच की ताकतआपकी आवाज बन कर उभरेगी, प्रगतिमान हिन्दी मासिक पत्रिका के 4 वर्ष होने पर उन्होंने सबका धन्यवाद.. कार्यक्रम कई गणमान्य लोग मौजूद थे..

Post Top Ad -