
गिद्धौर (सुमित बर्णवाल) | [Edited by- सुशान्त] :
आसमान छूती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में विपक्षी दलों के भारत बंद का असर देश भर में देखने को मिला. देश के तकरीबन सभी विपक्षी दलों ने इस बंद को अपना समर्थन दिया. बंद से बिहार भी अछूता नहीं रहा. बिहार के सभी जिलों में सुबह से ही बंद और सड़क जाम की खबरें आईं. कहीं बंद समर्थकों ने गाड़ियों को निशाना बनाया तो कहीं लोगों के साथ बदसलुकी भी की गई.
जमुई जिला के गिद्धौर में बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही. बाजार प्रभावित हुआ. लेकिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. विरोध-प्रदर्शन, सड़क जाम जैसे हालात देखने को नहीं मिले. अमूमन सभी दुकानें खुली रहीं. दूरदराज के लोग बाजार करते कम ही नजर आए