कोल्हुआ में योग शिविर आयोजित, कक्षा 6-8 के बच्चों ने लिया भाग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

कोल्हुआ में योग शिविर आयोजित, कक्षा 6-8 के बच्चों ने लिया भाग

[कोल्हुआ | दयानन्द साव]
गिद्धौर प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआ में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में योग प्रचारक सह जिला युवा प्रभारी नरेन्द्र कुमार के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित उक्त शिविर में विद्यालय के कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों ने भाग लिया।
  शिविर को संबोधित करते हुए जिला युवा प्रभारी ने कहा कि योग जीवन जीने की कला सिखाता है। योग को अपनाकर हम कई प्रकार की बीमारियों से निजात पा सकते हैं। आज के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में इंसान अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतते हैं जिससे उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी अनावश्यक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसका एकमात्र समाधान योग है। उन्होंने छात्रों के लिए आवश्यक योग अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम के बारे में बताते हुए कहा कि आप सभी अभी से योग और प्राणायाम को अपने दिनचर्चा में शामिल करें जिससे आप स्वस्थ जीवन के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति भी आसानी से कर सकते हैं।
   इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अलावे सभी शिक्षक मौजूद थे।

Post Top Ad -