[अलीगंज] (चंद्रशेखर सिंह)
..प्रखंड स्थित इस्लामनगर के पावर ग्रीड में मंगलवार को प्रगतिशील विधुतकर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मानव बल विधुत कर्मियों की बैठक विधुत शक्ति उप-केन्द्र अलीगंज में प्रमंडलीय अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय अध्यक्ष ने कहा कि विधुत कार्य में लगे संविदा कर्मियों को विभाग के द्वारा लगातार शोषण किया जा रहा है। समान काम करते हैं फिर भी हमलोगों को वाजिव मजदूरी नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पदों पर निकासी गई,भर्ती रद्द करने एवं वर्षो से कार्य कर रहे मानव बल कर्मी का समायोजन के साथ -साथ समान काम के समान वेतन को लेकर 4 अक्टूबर से पटना में बिजली मंत्री को ज्ञापन सौपकर सभी संविदा कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।उन्होंने कहा कि जबतक हम सभी की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक हम सभी संविदा पर कार्य कर रहे विधुत कर्मी अनिश्चित हड़ताल पर रहेंगे। बैठक में सिकंदरा एवं अलीगंज प्र-शाखा के विधुत कर्मी व मानव बल ने कहा कि हमलोग सरकार के शोषण की चक्की में पिसे जा रहे हैं। बैठक में राकेश कुमार,सुधीर कुमार,मुरारी शर्मा,सत्यम कुमार,राजीव रंजन,रामानुज कुमार,राजेश रंजन,संजीत कुमार,मकेशवर प्रसाद,सुमन कुमार,कुंदन कुमार,शंभु मंडल,दयानंद महतो,चंदन कुमार के अलावे सभी मानव बल उपस्थित थे।
Social Plugin