पटना (अनूप नारायण) : अदम्या अदिति गुरुकुल में शिक्षक दिवस के अवसर पर केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 38 हजार रुपए एकत्रित किया गया। राजधानी पटना के नया टोला गोपाल मार्केट में अवस्थित गुरुकुल में इस वर्ष शिक्षक दिवस समारोह नहीं आयोजित किया गया।
संस्थान के निदेशक डॉ एम रहमान ने कहा कि पिड़ित मानवता की सेवा से बढ़ कर कुछ भी नहीं है। इस अवसर पर संस्था के निदेशक मुन्ना जी राजकुमार सिंह कुणाल कुमार सुबोध कुमार मिश्रा निशु गुप्ता पुनपुन यादव जितेंद्र गुप्ता भी उपस्थित थे।
सर्व विदित है कि अदम्य अदिति गुरुकुल में महज11₹ की गुरु दक्षिणा में क्लर्क से लेकर कलक्टर तक के प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है इस संस्थान से प्रतिवर्ष सैकड़ों की तादाद में छात्र सफलता भी प्राप्त करते हैं।