[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह] Edited by -Abhishek Kumar Jha.
शनिवार को प्रखण्ड के अलीगंज बाजार में कांग्रेस पार्टी की बैठक कांग्रेस प्रखंड अधय्क्ष की अधयक्षता में हुई। बैठक में 10 सितम्बर को पार्टी के आह्वान पर भारत बंद का ऐलान किया गया है। बैठक में बंद की सफलता को लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं की आपसी सहमति बनाकर बाजार एवं वाहन परिचालन को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कांग्रेस के युवा नेता राजेश पासवान ने बताया पार्टी के राष्ट्रीय नेता के आह्वान पर रीफेल एवं देश में बढ़ते महंगाई के विरोध में भारत बंद ऐलान किया गया है। जिसमें महागठबंधन के दल भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि चार साल में देश महँगाई की भीषण दौर से गुजर रहा है। स्थानीय लोगों को भी महँगी दौर से गुजर रहा है। मौके पर राजद के विजय यादव ,सुपेंद्र यादव,अनिल दास,श्याम सुंदर सिंह,सुबोध सिंह,राजकुमार दास सहित दर्जनों महागठबंधन कार्यकर्ता मौजूद थे।
Social Plugin