[सिमुलतला | बीरेन्द्र कुमार]
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध होने में आ रही परेशानी से रूबरू होने के लिए गुरुवार बेलहर विधायक गिरधारी यादव एवं बिहार सरकार के पूर्व भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत सिमुलतला आवासीय विद्यालय पहुंचे, साथ ही बनगांवा जमीन दाता किसानों से भी मिले। पहले विद्यालय पहुंचकर उनलोगों ने विद्यालय प्राचार्य डॉ राजीव रंजन से पूरे विद्यालय के लिए तैयार डीपीआर से संबंधित पूरी जानकारी ली, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि विद्यालय के लिए अधिग्रहण होनें वाली भूमि में से सात एकड़ की एक रकवा बनगांवा गांव के किसानों की है जिसमे अड़चने उत्पन्न हो रही है, फिर विधयाक एवं पूर्व मंत्री सहित सभी लोग वनगांवा गांव के किसानों से मिलने उनलोगों के घर पहुंचे, इस दौरान किसान देवन रजक,दादू रजक, मिट्ठू रजक, भिखारी रजक, दिनेश रजक, पलंग रजक आदि ने बताया कि जमीन से संबंधित सारे कागजात तैयार है, लेकिन यहां कार्यरत भूमि कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपने बिचौलियों के माध्यम से पैसों की मांग करवाई थी जो हमलोग देने में समर्थ नहीं है, इसलिए उनलोगों ने हमारे कागज को उलझा दिया, जिससे काफी परेशानी हो रही है, हलाकि विधायक एवं मंत्री ने किसानों की बातों को गंभीरता से लिया और किसी भी दलाल के बातों में आकर पैसे नही देने की बात कही, साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि सबका काम बिना रिश्वत दिये करवाया जाएगा। इसके अलावे उनलोगों ने अड़चन वाली महेंद्र भवन एवं मधु आश्रम नामक सैलानियों की कोठी के मालिको से भी बात कर उन्हें विद्यालय के लिए जमीन देने का अनुरोध किया। इस दौरान उनके साथ अजित सिंह, सरपंच मनोरंजन प्रसाद, महेंद्र सिंह, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Social Plugin