[जमुई | इनपुट सहयोगी]
जमुई स्थित समाहरणालय के संवाद कक्ष में श्रम विभाग के सौजन्य से बीड़ी निर्माण से जुड़े नियोजक , ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों एवं अन्य सम्बंधित कर्मियों की बैठक आहूत की गई। आयोजित इस बैठक में बीड़ी श्रमिकों की समस्याओं समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के साथ इसके निदान पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने पहचान पत्र , चिकित्सकीय सुविधा , सरकार द्वारा निर्धारित दर से मजदूरी का भुगतान समेत कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विधि सम्मत कार्रवाई किये जाने का श्रम विभाग को निर्देश दिया।
शनिवार को हुए इस बैठक में श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार , शिवशंकर सिंह , रूपेश कुमार सिंह , शंभू शरण सिंह आदि लोग उपस्थित थे।