अलीगंज : BPSC की परीक्षा में मजहर एवं सुजीत ने मारी बाजी, बने प्रेरणास्त्रोत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

अलीगंज : BPSC की परीक्षा में मजहर एवं सुजीत ने मारी बाजी, बने प्रेरणास्त्रोत

अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह। [संपादनकर्ता - अभिषेक कुमार झा]

जमुई जिले के अलीगंज हाईस्कूल में उर्दू शिक्षक के तौर पर कार्यरत मो. अलाउद्दीन के पुत्र मजहर हुसैन ने बीपीएससी द्वारा आयोजित 56वीं से 59 वीं प्रतियोगिता परीक्षा में शिक्षा विभाग में अपना स्थान पाया है। वे इसके पहले हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
वहीं प्रखंड के धनामा गांव के युगेश्वर प्रसाद महतो के पुत्र सुजीत कुमार ने बीपीएससी में प्रशंसनीय रैन्क प्राप्त कर नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पद अपना झंडा गाडा। इसके पहले वे पटना विश्व विद्यालय के शिक्षा विभाग के जी.आर.पी. के शोधार्थी के पद पर हैं।
मजहर हुसैन एवं सुजीत के सफलता पर पूरे प्रखंड वासी व परिजन गौरवान्वित हैं। ब्च्चे इनके सफलथा से प्रेरित हो भी रहे हैं। फोन एवं घर पर शुभचिन्तकों द्वारा बधाई दौर जारी है।
इधर बीपीएससी जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा में  अलीगंज प्रखंड से अपना परचम लहराने वाले दो युवाओं की सफलता सफलता पर किसान श्री धर्मेन्द्र कुशवाहा ,युवा शक्ति के प्रांतीय नेता शशिशेखर सिंह मुन्ना समेत कई बुद्धिजीवियों ने इनके विवेक और प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Post Top Ad -