गंगरा : बाबा कोकिलचंद विचार मंच ने आदर्श अभिभावक को किया सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 12 अगस्त 2018

गंगरा : बाबा कोकिलचंद विचार मंच ने आदर्श अभिभावक को किया सम्मानित

[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]

गिद्धौर प्रखंड के ऐतिहासिक  बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में  विचार मंच की ओर से
राष्ट्र जागृति अभियान के राष्ट्रीय सचिव श्री ललितेश्वर कुमार को आदर्श अभिभावक सम्मान से सम्मानित किया गया।
रविवार को आयोजित उक्त समारोह में सर्वप्रथम बाबा  कोकिलचंद का प्राचीन पिंडी दर्शन सह पूजा अर्चना उपरांत सम्मान समारोह  कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । बाबा  कोकिलचंद विचार मंच गंगरा एवं समस्त ग्राम वासियों की ओर से श्री कुमार को पुष्प माला, अंगवस्त्र, बाबा कोकिलचंद साहित्य एवं बाबा  कोकिलचंद स्मृति चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
समारोह की अध्यक्षता शंभु कुमार तथा  मंच संचालन विचार मंच के संयोजक सह शिक्षक चुन चुन कुमार ने किया । मुख्य अतिथि श्री ललितेश्वर कुमार ने बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा को धार्मिक  पर्यटन की मान्यता दिलाने एवं इसे विकसित करने हेतू भरपूर सहयोग करने का अश्वासन देते हुए शिक्षा और कृषि से जुड़े रहने की अपील की ।
वहीं, विचार मंच के संयोजक चुनचुन कुमार ने बाबा कोकिलचंद के त्रिसूत्र एवं उनके यशकृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  बाबा कोकिलचंद विचार मंच सम्म्मान समारोह के माध्यम से समाजिक कुरुतियों को दूर भगाने का अभियान चला रही है ।
कोकिलचंद धाम में आयोजित उक्त सम्मान समारोह में श्री ललितेश्वर कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ब्रहर्षि वंश परिचय का वितरण किया गया। कार्यक्रम के सभा को  शिक्षक अरविंद कुमार, वरिष्ठ नागरिक श्री शंकर सिंह, गोपाल सिंह, पप्पू सिंह, भाजपा प्रखंड अध्क्ष कल्याण सिंह ने भी संबोधित किया।

विदित हो, श्री ललितेश्वर कुमार बिहार के सीवान जिला अंतर्गत तीतरा गाँव के निवासी हैं। इनके चार पुत्रो में जेष्ठ पुत्र डाॅ. कौशल किशोर जमुई के जिलाधिकारी रह चुके हैं तथा वर्तमान में बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत् हैं ।
इनके दूसरे एवं चतुर्थ पुत्र डॉक्टर हैं तथा तीसरे पुत्र हरि किशोर राय सारण जिले के SP हैं ।
एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले श्री कुमार वर्तमान में समाज सेवा के माध्यम से समाज को जागृत कर रहे हैं ।

Post Top Ad -