अलीगंज : विद्युत तार झुके रहने से खतरे की आशंका कायम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

अलीगंज : विद्युत तार झुके रहने से खतरे की आशंका कायम

{अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह}

प्रखंड के अलीगंज मुख्य मार्ग से सोनखार की ओर जाने वाली पथ पर विद्युत तार झुके रहने से खतरा की आशंका बनी हुई है। जिससे  यह मार्ग कभी भी बड़ी खतरा की गवाह बन सकती है। लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान व युवा नेता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने बताया कि गांव की ओर गई बिजली तार काफी झुका हुआ है। जिससे बड़े वाहन बस व ट्रक गुजरने पर तार का संपर्क होने की संभावना बनी रहती है। अभी हाल के दिनों में हाई स्कूल धनामा से मुख्यमंत्री शिक्षा दर्शन के लिए टूर पर गये वापस लौटने के क्रम बस के छत पर बैठे छात्र को बिजली तार से करंट लग गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उन्होंने बताया कि इस रास्ते से बड़े वाहनों का आवागमन होते रहता है। इसलिए कभी भी यह मार्ग खतरा का गवाह बन सकती है। नेता दवय ने विद्युत विभाग को आवेदन देकर विद्युत तार को दुरूस्त कराने व झुलते तार पर एक पोल लगाने की मांग किया है, ताकि ग्रामीणों को मंडराते खतरे से छुटकारा मिल सके।

Post Top Ad -