बलमुआ तोहरे खातिर के प्रोमोशन के लिए मोतिहारी पहुंचे कलाकार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

बलमुआ तोहरे खातिर के प्रोमोशन के लिए मोतिहारी पहुंचे कलाकार



[पटना]       ~अनूप नारायण
भोजपुरी फिल्म बलमुआ तोहरे खातिर 31 अगस्त को रिलीज हो रही है फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेत्री ख्याति सिंह, संजय पांडे, मनोज सिंह टाईगर आज मोतिहारी पहुंची। जहां हजारों की भीड़ फिल्म के कलाकारों का दीदार करने पहुंची।क्रिस्‍प एग्जिम्‍प प्रा. लि. की प्रस्‍तुत ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ कल यानी 31 अगस्‍त से बिहार, झारखंड, मुबई और गुजरात में रिलीज को तैयार है। इसके लिए फिल्‍म की कास्‍ट जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं।  जिसमें भोजपुरी के दुलारे अभिनेता पवन सिंह सरहद पर दुश्‍मनों की दांत खट्टे करते नजर आयेंगे और ख्‍याति सिंह उनके लिए त्‍याग करती नजर आयेंगी। फिल्‍म में मनोज टाइगर का किरदार भी काफी उम्‍दा है। 

कल प्रदर्शित होने वाली फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ को दिनेश यादव ने डायरेक्‍ट किया है और फिल्‍म के मुख्य कलाकार हैं सुपर स्‍टार पवन सिंह, ख्‍याति सिंह,संजय पाडेय,अयाज खान,मनोज टाइगर,सीमा सिंह,करण पांडेय ,ग्‍लोरी मोहन्ता,सोनिया मिश्रा, विनोद मिश्रा, अनारा गुप्ता और किरण पांडेय। फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ के खूबसूरत गाने का संगीत दिया है अविनाश झा (घुंघरू) ने और गीत लिखा है आजाद सिंह व प्‍यारे लाल ने।जबकि संकलन गोविंद दूबे ने किया है। डीओपी नीटू इकबाल सिंह, लेखक मनोज सिंह टाइगर, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी व रिक्‍की गुप्‍ता का है। एक्‍शन बाजी राव का है।

Post Top Ad -