[पटना] ~अनूप नारायण
अदम्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक वेद और कुराण के ज्ञाता डॉ. एम रहमान के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के याद में गुरूकुल के 1000 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने पटना के नया टोला गोपाल मार्केट सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । इस अवसर पर डॉ• एम रहमान ने कहा कि शून्य से शिखर तक पहुंचने वाले अटल जी बेदाग, निच्छल, निष्कलंक, निर्विवाद और निर्भय, सार्वजनिक जीवन में सूचिता के प्रतीक, अजातशत्रु अटल राजनीति में एक बड़ी लकीर खींच चले गए ¦ आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गुरुकुल के निदेशक मुन्ना जी,शिक्षक राजकुमार सिंह, कुणाल कुमार, सुबोध कुमार मिश्रा, ई• एस• मिश्रा, नीशु कुमारी गुप्ता, जितेंद्र कुमार,पुनपुन यादव और अनूप नारायण सिंह भी उपस्थित थे।
अदम्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक वेद और कुराण के ज्ञाता डॉ. एम रहमान के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के याद में गुरूकुल के 1000 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने पटना के नया टोला गोपाल मार्केट सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । इस अवसर पर डॉ• एम रहमान ने कहा कि शून्य से शिखर तक पहुंचने वाले अटल जी बेदाग, निच्छल, निष्कलंक, निर्विवाद और निर्भय, सार्वजनिक जीवन में सूचिता के प्रतीक, अजातशत्रु अटल राजनीति में एक बड़ी लकीर खींच चले गए ¦ आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गुरुकुल के निदेशक मुन्ना जी,शिक्षक राजकुमार सिंह, कुणाल कुमार, सुबोध कुमार मिश्रा, ई• एस• मिश्रा, नीशु कुमारी गुप्ता, जितेंद्र कुमार,पुनपुन यादव और अनूप नारायण सिंह भी उपस्थित थे।
इससे पहले श्रद्धांजलि सभा में गुरुकुल के उपस्थित छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के आदर्शों की शपथ ली ¦ मातृभूमि की रक्षा एक योग्य और ईमानदार नागरिक बनने की प्रेरणा ग्रहण की,अपने कर्तव्य पथ पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से चलने का प्रण लिया ¦ इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि अटल बिहारी वाजपेयी की याद में पटना की सड़कों पर गुरुकुल की तरफ से वृक्षारोपण भी किया जाएगा।