[सिमुलतला | बीरेन्द्र कुमार]
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार के व्यवसायियों द्वारा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शिवकुमार यादव की अध्यक्षता में एक मौन जुलूस निकाला गया। साथ ही सभी व्यवसायी दोपहर बाहर बजे तक अपनी अपनी दुकानें बंद रखी।
मौन जुलूस टेलवा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर जुलूस निकाला गया। जुलूस दुर्गा मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में आकर एक मौन सभा मे तब्दील हो गया, जहां लोगो ने पूर्व प्रधानमंत्री के आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।
उक्त जुलूस में समाजसेवी विनय कुमार, जयकुमार लाल, डॉ कारू लाल, राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिष कुमार पंडा, रमेश कुमार, घनश्याम लाल,मनोज गुप्ता, रंजीत कुमार, आशीष कुमार, अमित कुमार, भदय साह, मंटू सिंह, सहित दर्जनों समाजसेवी एवं टेलवा व्यवसायों ने जुलूस में भाग लिया।