[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
शुक्रवार को झाझावासियों ने रेलवे स्टेशन क्लब के सभागार में पूर्व मंत्री समाजवादी नेता स्वर्गीय शिव नंदन झा की नौवीं पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान घनश्याम गुप्ता के अध्यक्षता में स्वर्गीय झा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर उपस्थित पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि स्वर्गीय शिवनंदन झा अपने जीवनकाल में दबे- कुचले एवम् समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहे।
इस दौरान विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव, बसपा नेता राजू यादव, हनी सिंह के अलावा कई अन्य बुद्धिजीवियों ने भी सभा को संबोधित कर श्री झा के जीवनी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन जिले के सम्मानित समाजसेवी सूर्यावत्स द्वारा किया गया।
मौके पर उपस्थित पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि स्वर्गीय शिवनंदन झा अपने जीवनकाल में दबे- कुचले एवम् समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहे।
इस दौरान विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव, बसपा नेता राजू यादव, हनी सिंह के अलावा कई अन्य बुद्धिजीवियों ने भी सभा को संबोधित कर श्री झा के जीवनी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन जिले के सम्मानित समाजसेवी सूर्यावत्स द्वारा किया गया।

मौके पर मिथिलेश झा, योगेंद्र रावत, लक्ष्मण झा, दयानंद रावत, श्यामसुंदर पासवान समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोगों ने उपस्थित होकर स्व. शिवनंदन झा ने 9वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.
वहीं कार्यक्रम के समाप्तोपरान्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त कर उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।