खैरा : इस विद्यालय में नामांकित हैं 62 बच्चे, कायम है पेयजल की समस्या - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 6 अगस्त 2018

खैरा : इस विद्यालय में नामांकित हैं 62 बच्चे, कायम है पेयजल की समस्या

[जमुई/खैरा | इनपुट सहयोगी]
जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित बेला पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव का वह विद्यालय जो नवीन प्राथमिक विद्यालय तेतरिया के नाम से जाना जाता है। जब gidhaur.com के इनपुट सहयोगी पहुंचे तो पाया कि विद्यालय में दो शिक्षिका उपस्थित थी। जिसमें प्रभारी इंचार्ज कविता कुमारी के साथ उनके सहयोगी शिक्षिका दोनों उपस्थित थी।

नवीन प्राथमिक विद्यालय तेतरिया के प्रभारी इंचार्ज कविता कुमारी द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय में कुल बच्चों का नामांकन 62 है, जिसमे 36 बच्चे उपस्थित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वहाँ की सबसे बड़ी समस्या चापाकल की है यहां पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है और ना ही नजदीक में कोई चापाकल या कुंआ ही उपलब्ध है।

इस बात को लेकर विभाग से कई बार गुहार लगाया गया पर कोई सुनबाई नहीं हुई। बल्कि यहां तक कि इस विद्यालय के रसोइया को आधा किलोमीटर दूर जाकर गांव से पानी लाकर स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाना पड़ता है। विद्यालय में चापाकल नही रहने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस पर विभाग को इस बारे में ध्यान देने की बात है।

Post Top Ad -