[जमुई | इनपुट सहयोगी]
राष्ट्रीय खेल कूद विश्वविद्यालय विधेयक 2018 पर बांका के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने लोकसभा में कहा कि मणिपुर राज्य में राष्ट्रीय खेल कूद विश्व विद्यालय का निर्माण हो, इस विधेयक का राष्ट्रीय जनता दल स्वागत करता है।
इसी क्रम में उन्होंने सदन में अपने आवाज को बुलंद करते हुए कहा कि जमुई में शुक्र दास स्टेडियम, मुंगेर में दानवीर कर्ण स्टेडियम, बांका में शहीद महेंद्र गोप मंदार स्टेडियम और भागलपुर में विक्रमशिला स्टेडियम का निर्माण कराया जाए ताकि बिहार के इस पूर्वांचल क्षेत्र में खेल खुद को यथोचित बढ़ावा दिया जा सके। श्री यादव ने यह भी कहा कि बांका संसदीय शेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है। यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने आदिवासियों में भी प्रतिभा का भंडार रहने का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उक्त क्षेत्र में ऐसे स्टेडियम का निर्माण कराया जाता है तो बिहार सहित पूरे भारत का नाम विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। बांका सांसद श्री यादव ने इस दिशा में एक कारगर कदम उठाए जाने की मांग की है।
Social Plugin