पानी-पानी राजधानी : NMCH में घुसा पानी, धंस गया बेली रोड, घरों में दुबके पटनावासी


पटना (अनूप नारायण) : यह है राजधानी पटना का अति व्यस्ततम बेली रोड। अगर आप हड़ताली मोड़ से शेखपुरा मोड़ की तरफ जा रहे हैं तो आज आपकी यात्रा में अवरोध उत्पन्न हो सकता है।


एहतियात के तौर पर पुल निर्माण के दौरान सड़क धंसने के कारण हड़ताली मोड़ से शेखपुरा मोड़ तक मुख्य सड़क को बंद कर दिया गया है।


जलजमाव से कराह रही राजधानी पटना वासियों के लिए आज का रविवार सच में संकट का सामना करने वाला है।


शहर के निचले इलाके कंकरबाग, मीठापुर, पुरंदरपुर, गर्दनीबाग, चितकोहरा, अनीसाबाद, शास्त्री नगर, पटेल नगर, बाबा चौक, आकाशवाणी मार्ग, गोला रोड, अगम कुआं, भूतनाथ रोड, राजीव नगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, नेहरू नगर, मैनपुरा, किदवईपुरी, गोलघर का इलाका, सब्जी बाग, हथुआ मार्केट, नया टोला, राजेंद्र नगर, बाजार समिति अदि डूबे हुए हैं।


शहर के पूर्वी हिस्से में अवस्थित सरकारी अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अंदर तक पानी प्रवेश कर चुका है। शहर की सीवरेज ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। सप्लाई पाइप के माध्यम से घरों में नाले का पानी पहुंच रहा है। शहर के निचले इलाके में नाले का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर चुका है। जगह-जगह मेनहोल को खुला छोड़ दिया गया है। अंडर ग्राउंड बिजली के वायर बिछाने का काम आधा अधूरा पड़ा हुआ है जो प्राण घातक साबित हो सकता है।


पटना नगर निगम ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर अपनी पीठ थपथपा ली है। नगर विकास मंत्री नजर नहीं आ रहे हैं। आज रविवार है इस कारण से लोग घरों से बाहर कम ही निकले हैं। मिलाजुला कर घुटनों में राजधानी पटना और चुल्लू भर पानी में शासन प्रशासन और पटना नगर निगम डूबता नजर आ रहा है

Promo

Header Ads